भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी पुलिस जिला मुख्यालय के चौपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन और मोबाइल छीनकर भागने वाले दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस और 36 मोबाइल भी जब्त की है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
बता दें कि भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर क्षेत्र में क्राइम पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चौपानकी थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग कर भागने वाले शातिर अपराधी साजिद उर्फ जिगर उर्फ उदा पुत्र इसव निवासी फलसा को गिरफ्तार किया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तब उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित विभिन्न कंपनियों के 22 मोबाइल बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान SOG ने 16 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को नोएडा से पकड़ा
वहीं दूसरे आरोपी को भी शारुख पुत्र अयूब निवासी फलसा के कब्जे से भी एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की.
दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अलवर, भिवाड़ी और तावडू में चेन छीनने के 7 बारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी से लगभग चार लाख की कीमत के 36 एंड्राइड और कीपैड फोन बरामद किया गया हैं. पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से और भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है.