मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के ततारपुर थाना पुलिस ने शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया. थानाधिकारी अजीतसिंह बड़सरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देशन और एएसपी नीमराणा सिद्धांत शर्मा और ताराचंद डीएसपी किशनगढ़बास के निर्देशानुसार अवैध शराब और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए थाना ततारपुर की विशेष टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें : कोटाः मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं, ग्राम पहेल और मातोर में शराब ठेकों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के गांव सुखमनहेड़ी में खेतों में बनी एक कोठड़ी में शराब की अवैध ब्रांच चलाते हुए आरोपी जॉनी कुमार, उम्र 20 साल निवासी नांगल-बावला (थाना ततारपुर) और मोहित उर्फ टोनी उम्र 22 साल निवासी गांव नंगली ओझा (थाना ततारपुर) को एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस और सादा देसी मदिरा के 90 पव्वों सहित गिरफ्तार किया.
पढ़ें- अलवर: रामगढ़ में गोकशी का मामला आया सामने, कुएं में मिले गोवंश के अवशेष
वहीं, इनके अन्य दो साथी आरोपी विरेंद्र ठाकुर निवासी सुखमनहेड़ी और रतन जाट निवासी इकरोटिया अंधेरे का फायदा उठाकर बरसाती नाले में फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मुण्डावर, ततारपुर, खैरथल, खुशखेड़ा और शाहजहांपुर थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, इनके अन्य फरार दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.