रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के नौगावां थाना पुलिस ने महावीरा क्रेशर नंगली खोर पर एक माह पूर्व हुई नकदी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने लूट, चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने और वारदातों को ट्रेस आउट कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीएसटी की टीम का गठन किया था.
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2020 की रात्रि को महावीरा क्रेशर के धर्म कांटे के ऑफिस के अंदर एक बाइक पर तीन लड़के बैठकर आए. जिन्होंने मुंह पर सफेद कपड़ा बांध रखा था और हाथों पर सफेद ग्ल्वस पहन थे. जिनमें से दो लड़के बाइक से उतरकर ऑफिस के अंदर आ गए और एक लड़का बाइक पर बैठा रहा.
दोनों लड़कों के पास हथियार थे. एक के पास बड़ी बंदूक और एक के पास कट्टा था. अंदर आए दोनों लड़कों ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और हथियारों का भय दिखाकर गल्ले की चाबी छीन ली और गल्ले में रखे 55 हजार लूट कर ले गए. जिस पर थाना नौगांवा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पढे़ंः अलवरः भिवाड़ी में गुर्जर आरक्षण को लेकर आयोजित हुई बैठक, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
थाना अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 21 अगस्त को कैशियर से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी रहीस और राशिद उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया. आरोपी रहीस महावीरा क्रेशर पर गाड़ी चलाता है. जिसको वहां के कैश के बारे में जानकारी रहती थी. आरोपी रहीस की रेकी पर ही उक्त वारदात को अंजाम दिया गया था.