ETV Bharat / state

फर्जी आईडी बनाकर करते थे ऑनलाइन ठगी, सप्ताह भर में ऐंठ लिए 14 लाख...दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है. अलवर में फर्जी आईडी से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके एक साथी की तलाश की जा रही है.

फर्जी आईडी, ऑनलाइन ठगी, 14 लाख ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, अलवर में ठगी, fake ID, online fraud, 14 lakh fraud,  two accused arrested,  fraud in alwar
ऑनलाइन ठगी में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:33 PM IST

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. यह दोनों शातिर एक सप्ताह में 14 लाख रुपए से अधिक की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को ठगी की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैंग का खुलासा किया. पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को पिछले 30 मई को आशीष पुत्र रमेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशीष ने बताया कि असलम पुत्र अनवर निवासी लक्ष्मणगढ़ से उसकी दोस्ती हो गई थी. उसके कुछ दिन बाद असलम ने उसके फोन पर कॉल कर कहा कि उसका खाता बंद हो गया है और और उसे पैसों की जरूरत है. उसने कहा कि तुम अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर मुझे दे दो, उसमें पैसे डलवाने हैं. काम होने पर एटीएम कार्ड वापस देने की बात कही.

पढ़े- खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

कुछ दिन बाद जब एटीएम कार्ड मांगा तो आनाकानी करने लगा. एटीएम कार्ड लेने लक्ष्मणगढ़ आया तो उसने आशीष को बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के काम में एटीएम दिया हुआ है. एटीएम वापस मांगने पर फर्जी मामलों में फंसाते हुए उसे पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. आशीष ने बताया कि असलम ने मारपीट कर पर्स छीनकर उसमें रखे चार अन्य एटीएम कार्ड भी छीन लिए. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़े- झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

मामले में तीन मुलजिम असलम (22) पुत्र अनवर निवासी मेव मोहल्ला लक्ष्मणगढ़, विश्राम मीणा (20) निवासी सैनी मोहल्ला लक्ष्मणगढ़, अजय (20) पुत्र पप्पू किरार निवासी जालूकी रोड लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड एक मोटरसाइकिल ऑनलाइन ठगी की राशि एक लाख 50 हजार 500 की राशि बरामद की जा चुकी है.

पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में 8 फर्जी खातों को सीज किया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 2 लाख 25 हजार 500 रुपए बरामद किए जा चुके हैं. अन्य वारदातों एवं सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में रौबदीन (21) पुत्र रज्जु खान निवासी मेहराणा थाना लक्ष्मणगढ़, जयवीर (21) पुत्र थान सिंह निवासी इटेड़ा थाना लक्ष्मणगढ़ शामिल हैं.

इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और ऑनलाइन ठगी कर ऐंठी गई एक लाख 50 हजार 500 की राशि बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि फरार मुलजिम हाशिम पुत्र कमाल निवासी भजेडी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर की गिरफ्तार करना अभी बाकी है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. यह दोनों शातिर एक सप्ताह में 14 लाख रुपए से अधिक की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को ठगी की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैंग का खुलासा किया. पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को पिछले 30 मई को आशीष पुत्र रमेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशीष ने बताया कि असलम पुत्र अनवर निवासी लक्ष्मणगढ़ से उसकी दोस्ती हो गई थी. उसके कुछ दिन बाद असलम ने उसके फोन पर कॉल कर कहा कि उसका खाता बंद हो गया है और और उसे पैसों की जरूरत है. उसने कहा कि तुम अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर मुझे दे दो, उसमें पैसे डलवाने हैं. काम होने पर एटीएम कार्ड वापस देने की बात कही.

पढ़े- खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

कुछ दिन बाद जब एटीएम कार्ड मांगा तो आनाकानी करने लगा. एटीएम कार्ड लेने लक्ष्मणगढ़ आया तो उसने आशीष को बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के काम में एटीएम दिया हुआ है. एटीएम वापस मांगने पर फर्जी मामलों में फंसाते हुए उसे पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. आशीष ने बताया कि असलम ने मारपीट कर पर्स छीनकर उसमें रखे चार अन्य एटीएम कार्ड भी छीन लिए. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़े- झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

मामले में तीन मुलजिम असलम (22) पुत्र अनवर निवासी मेव मोहल्ला लक्ष्मणगढ़, विश्राम मीणा (20) निवासी सैनी मोहल्ला लक्ष्मणगढ़, अजय (20) पुत्र पप्पू किरार निवासी जालूकी रोड लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड एक मोटरसाइकिल ऑनलाइन ठगी की राशि एक लाख 50 हजार 500 की राशि बरामद की जा चुकी है.

पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में 8 फर्जी खातों को सीज किया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 2 लाख 25 हजार 500 रुपए बरामद किए जा चुके हैं. अन्य वारदातों एवं सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में रौबदीन (21) पुत्र रज्जु खान निवासी मेहराणा थाना लक्ष्मणगढ़, जयवीर (21) पुत्र थान सिंह निवासी इटेड़ा थाना लक्ष्मणगढ़ शामिल हैं.

इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और ऑनलाइन ठगी कर ऐंठी गई एक लाख 50 हजार 500 की राशि बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि फरार मुलजिम हाशिम पुत्र कमाल निवासी भजेडी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर की गिरफ्तार करना अभी बाकी है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.