अलवर. जिले में रविवार शाम को आए तेज अंधड़ व बरसात से कई जगह पेड़ उखड़ गए तो बिजली के तार टूट कर गिर गए. इसके अलावा रोड जलमग्न हो गए. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी देर के लिए कई रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया. बरसात को देखते हुए बिजली विभाग की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बंद कर दी गई. कई क्षेत्र जहां बिजली के पोल गिर गए हैं. वहां की बिजली ठीक करने का कार्य विभाग की ओर से जारी है.
वहीं रोड पर गिरे पेड़ों को स्थानीय लोगों द्वारा हटाया जा रहा है. तेज अंधड़ आने के कारण लोगों की घर के ऊपर लगी टीन व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के तंबू उखड़ गए व रोड पर खड़े रिक्शा ठेली पलट गई. इस अंधड़ से कितना नुकसान हुआ है. इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
पढ़ें- राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी, तापमान में आई गिरावट
पिछले कई दिनों से नौतपा के चलते तापमान अधिक होने के कारण काफी गर्मी थी. जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन रविवार को हुई बरसात के बाद तापमान कम होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. यदि दो-तीन दिन के तापमान की बात करें तो करीब 43 से 44 डिग्री तक अलवर जिले में तापमान पहुंच गया था, लेकिन आज के तेज अंधड़ व बारिश होने के कारण करीब 6 से 7 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यह तेज अंधड़ अलवर जिले के आसपास क्षेत्र में भी आया था.
इस दौरान तेज बारिश हुई और बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. बारिश इतनी तेज थी कि रोडों पर पानी भर गया और कुछ युवक तो रोड पर पानी भरे होने के कारण बाइक पर तेज चलाते हुए आनंद लेते हुए भी नजर आए. अंधड़ तेज होने के कारण अलवर शहर की बिजली गुल हो गई और यह करीब 5 से 6 घंटे तक नहीं आई. जिससे अलवर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
चिकित्सालय के पंजीकरण कक्ष में भरा पानी
बिजलीघर सर्किल स्थित गीतानंद शिशु चिकित्सालय के ओपीडी पंजीकरण कक्ष की छत टपकने से पानी भर गया. जिससे तुरंत सफाई कर्मियों द्वारा साफ किया गया. इस दौरान वहां बैठे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.