अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत हसन खा मेवात नगर स्थित जीएसटी ऑफिस के बाहर बजरंग ट्रांसपोर्ट के मालिक के बेटे के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-सरिए से हमला कर दिया. जिसमें युवक के दोनों पैर में गम्भीर चोटें आई. युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया कि हमला करने वाले दूसरे ट्रांसपोर्ट के लोग थे. दोनों ट्रांसपोर्टर्स में कारोबार को लेकर प्रतिस्पर्धा रहती है. ये लोग पुलिस व जीएसटी विभाग के मुखबिर बन एक-दूसरे की गाड़ी पकड़वाते हैं. इसलिए ट्रांसपोर्टरों में आपसी रंजिश रहती है.
बजरंग ट्रांसपोर्ट के संचालक गौरी शंकर ने बताया कि गाड़ी को छुड़वाने के लिए उसका बेटा अंकित 2 लाख रुपए लेकर सेल टैक्स ऑफिस गया था. इस दौरान अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी के आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला किया, जिसमें अंकित के पैरों में गंभीर चोट आई है. जैसे ही मारपीट की घटना हुई, तो उस समय सेल टैक्स विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी बाहर सड़कों पर आ गए और घायल युवक को बचाया. उसके पिता ने बताया कि किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. जिन लोगों ने अंकित पर हमला किया, वे 2 लाख और उसकी सोने की चैन छीन फरार हो गए.
पढ़ें: यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर हमला, होमगार्ड और पुलिस के जवान घायल, 15 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि दूसरे ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोग अंकित पर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. अंकित को अकेला देखकर युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि हमला करने वाले भी ट्रांसपोर्टर के लोग हैं. दरसअल दिल्ली से बिना बिल का सामान लेकर ट्रांसपोर्ट अलवर लाते हैं. दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में पुलिस व जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर एक-दूसरे की गाड़ी पकड़वाते हैं. इस दौरान ट्रांसपोर्टर को लाखों का जुर्माना देना पड़ता है. शिवाजी पार्क इंस्पेक्टर नेकी राम ने बताया कि अभी पीड़ित की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है. मामले की जांच जारी है. घायल का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है.