ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर के जागीवाड़ा में दिनांक 14 सितंबर देर रात को पारिवारिक झगड़े के दौरान पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए है. गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 11:39 PM IST

Alwar News, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, जागीवाडा पुलिस पर जानलेवा हमला, मुण्डावर में पारिवारिक झगड़ा, तीन आरोपी गिरफतार, rajasthan news
पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर के जागीवाड़ा में दिनांक 14 सितंबर देर रात करीब 2 बजे पारिवारिक झगड़े की सूचना पर जागीवाड़ा गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए है. गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर देर रात सूचना मिली कि बलबीर जाट, उसके दोनों पुत्र संजय और पिन्टू आदि बहरोड़ से लड़की पक्ष के आए लोगों के साथ लड़की को नहीं भेजने को लेकर झगड़ा कर रहे है. जिस पर रात्री गश्त कर रहे थाने के उनि रामस्वरूप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर बलबीर जाट और उसके पुत्रों ने अपनी पत्नी को पीहर नहीं भेजने और पीहर पक्ष लड़कियों को ले जाने की बात पर आपस में झगड़ा कर रहे थे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात

पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाने की बात पर अचानक मौके पर मौजूद बलबीर जाट, उसके पुत्र पिन्टू, संजय, घर की तीन-चार औरतें और पड़ोस के 15-20 लोगों ने उनि रामस्वरूप और कानि, शिवरतन के साथ मारपीट शुरू कर दी. जहां से बड़ी मुश्किल से पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई और उपचार के लिए मुंडावर अस्पताल पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल उनि रामस्वरूप बैरवा और सिपाही शिवरतन को अलवर रैफर कर दिया गया था.

पुलिस टीम के साथ मारपीट करने वालों में बलबीर, संजय, पिन्टू के अलावा बलबीर का भाई बुल्ला, बलबीर की पत्नि भरपाई देवी, पडौसी सन्दीप पुत्र मंगल सिंह, संदीप की मां रोशनी देवी और 15-20 लोग अन्य थे. उक्त लोगों के खिलाफ एक राय होकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ेंः अलवरः मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी थी पिता की हत्या, कोर्ट ने भेजा जेल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में बलबीर, भरपाई, रतनसिंह और राकेश कुमार को गिरफतार किया गया था. उक्त मामले में फरार आरोपी चांदवीर, संदीप और राजवीर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए.

मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर के जागीवाड़ा में दिनांक 14 सितंबर देर रात करीब 2 बजे पारिवारिक झगड़े की सूचना पर जागीवाड़ा गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए है. गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर देर रात सूचना मिली कि बलबीर जाट, उसके दोनों पुत्र संजय और पिन्टू आदि बहरोड़ से लड़की पक्ष के आए लोगों के साथ लड़की को नहीं भेजने को लेकर झगड़ा कर रहे है. जिस पर रात्री गश्त कर रहे थाने के उनि रामस्वरूप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर बलबीर जाट और उसके पुत्रों ने अपनी पत्नी को पीहर नहीं भेजने और पीहर पक्ष लड़कियों को ले जाने की बात पर आपस में झगड़ा कर रहे थे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात

पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाने की बात पर अचानक मौके पर मौजूद बलबीर जाट, उसके पुत्र पिन्टू, संजय, घर की तीन-चार औरतें और पड़ोस के 15-20 लोगों ने उनि रामस्वरूप और कानि, शिवरतन के साथ मारपीट शुरू कर दी. जहां से बड़ी मुश्किल से पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई और उपचार के लिए मुंडावर अस्पताल पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल उनि रामस्वरूप बैरवा और सिपाही शिवरतन को अलवर रैफर कर दिया गया था.

पुलिस टीम के साथ मारपीट करने वालों में बलबीर, संजय, पिन्टू के अलावा बलबीर का भाई बुल्ला, बलबीर की पत्नि भरपाई देवी, पडौसी सन्दीप पुत्र मंगल सिंह, संदीप की मां रोशनी देवी और 15-20 लोग अन्य थे. उक्त लोगों के खिलाफ एक राय होकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ेंः अलवरः मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी थी पिता की हत्या, कोर्ट ने भेजा जेल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में बलबीर, भरपाई, रतनसिंह और राकेश कुमार को गिरफतार किया गया था. उक्त मामले में फरार आरोपी चांदवीर, संदीप और राजवीर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए.

Intro:Body:पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपी गिरफतार।
पारिवारिक झगड़े की सूचना पर गई थी पुलिस।
मुण्डावर। क्षेत्र के गाँव जागीवाडा में दिनांक 14 सितंबर देर रात करीब 2 बजे पारिवारिक झगड़े की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव जागीवाड़ा गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए, गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।
थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर देर रात सूचना मिली कि बलबीर जाट व उसके दोनों पुत्र संजय व पिन्टू आदि बहरोड से लडकी पक्ष के आए लोगों के साथ लडकी को नहीं भेजने को लेकर झगडा कर रहे हैं, जिस पर रात्री गश्त कर रहे थाने के उनि रामस्वरूप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहाँ पर बलबीर जाट व उसके पुत्र पिन्टू व संजय, अपनी पत्नी को पीहर नहीं भेजने एवं पीहर पक्ष लड़कियों को ले जाने की बात पर आपस में झगड़ा कर रहे थे, पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाने की बात पर अचानक मौके पर मौजूद बलबीर जाट व उसके पुत्र पिन्टू व संजय, घर की तीन-चार औरतें व आस पडौस के 15-20 लोगों ने उनि रामस्वरूप व कानि. शिवरतन के साथ मारपीट शुरू कर दी, जहाँ से बडी मुश्किल से पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई और उपचार के लिए मुंडावर अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर रूप से घायल उनि रामस्वरूप बैरवा व सिपाही शिवरतन को अलवर रैफर कर दिया गया। पुलिस टीम के साथ मारपीट करने वालों में बलबीर, संजय, पिन्टू के अलावा बलबीर का भाई बुल्ला, बलबीर की पत्नि भरपाई देवी, पडौसी सन्दीप पुत्र मंगलसिंह, संदीप की माँ रोशनी देवी व 15-20 लोग अन्य थे। उक्त लोगों के खिलाफ एकराय होकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में बलबीर उर्फ बबलू पुत्र रूपचन्द जाति जाट उम्र 58वर्ष, भरपाई पत्नि बलबीर जाट उम्र 55वर्ष, रतनसिंह उर्फ बुल्ला पुत्र रूपचन्द जाति जाट उम्र 53वर्ष एवं राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द जाति जाट उम्र 26वर्ष निवासियान गाँव जागीवाडा थाना मुण्डावर को गिरफतार किया गया था, उक्त मामले में फरार आरोपी चाँदवीर उर्फपिंटू जाति जाट उम्र 27 वर्ष, संदीप पुत्र मंगलसिंह जाति जाट उम्र 26 वर्ष एवं राजवीर उर्फ संजय पुत्र बलबीर जाट उम्र25 वर्ष निवासियान गांव जागीवाड़ा (मुंडावर) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।Conclusion:थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर देर रात सूचना मिली कि बलबीर जाट व उसके दोनों पुत्र संजय व पिन्टू आदि बहरोड से लडकी पक्ष के आए लोगों के साथ लडकी को नहीं भेजने को लेकर झगडा कर रहे हैं, जिस पर रात्री गश्त कर रहे थाने के उनि रामस्वरूप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहाँ पर बलबीर जाट व उसके पुत्र पिन्टू व संजय, अपनी पत्नी को पीहर नहीं भेजने एवं पीहर पक्ष लड़कियों को ले जाने की बात पर आपस में झगड़ा कर रहे थे, पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाने की बात पर अचानक मौके पर मौजूद बलबीर जाट व उसके पुत्र पिन्टू व संजय, घर की तीन-चार औरतें व आस पडौस के 15-20 लोगों ने उनि रामस्वरूप व कानि. शिवरतन के साथ मारपीट शुरू कर दी, जहाँ से बडी मुश्किल से पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई, गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है। इसी मामले में फरार आरोपी चाँदवीर उर्फपिंटू जाति जाट उम्र 27 वर्ष, संदीप पुत्र मंगलसिंह जाति जाट उम्र 26 वर्ष एवं राजवीर उर्फ संजय पुत्र बलबीर जाट उम्र25 वर्ष निवासियान गांव जागीवाड़ा (मुंडावर) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
Last Updated : Dec 14, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.