मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर के जागीवाड़ा में दिनांक 14 सितंबर देर रात करीब 2 बजे पारिवारिक झगड़े की सूचना पर जागीवाड़ा गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए है. गौरतलब है कि उक्त मामले में पूर्व में भी एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर देर रात सूचना मिली कि बलबीर जाट, उसके दोनों पुत्र संजय और पिन्टू आदि बहरोड़ से लड़की पक्ष के आए लोगों के साथ लड़की को नहीं भेजने को लेकर झगड़ा कर रहे है. जिस पर रात्री गश्त कर रहे थाने के उनि रामस्वरूप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर बलबीर जाट और उसके पुत्रों ने अपनी पत्नी को पीहर नहीं भेजने और पीहर पक्ष लड़कियों को ले जाने की बात पर आपस में झगड़ा कर रहे थे.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात
पुलिस द्वारा झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाने की बात पर अचानक मौके पर मौजूद बलबीर जाट, उसके पुत्र पिन्टू, संजय, घर की तीन-चार औरतें और पड़ोस के 15-20 लोगों ने उनि रामस्वरूप और कानि, शिवरतन के साथ मारपीट शुरू कर दी. जहां से बड़ी मुश्किल से पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई और उपचार के लिए मुंडावर अस्पताल पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल उनि रामस्वरूप बैरवा और सिपाही शिवरतन को अलवर रैफर कर दिया गया था.
पुलिस टीम के साथ मारपीट करने वालों में बलबीर, संजय, पिन्टू के अलावा बलबीर का भाई बुल्ला, बलबीर की पत्नि भरपाई देवी, पडौसी सन्दीप पुत्र मंगल सिंह, संदीप की मां रोशनी देवी और 15-20 लोग अन्य थे. उक्त लोगों के खिलाफ एक राय होकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ेंः अलवरः मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी थी पिता की हत्या, कोर्ट ने भेजा जेल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में बलबीर, भरपाई, रतनसिंह और राकेश कुमार को गिरफतार किया गया था. उक्त मामले में फरार आरोपी चांदवीर, संदीप और राजवीर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए.