बानसूर (अलवर). जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वो घरों के अलावा मंदिरों में भी चोरी की वारदात करने से नहीं डरते हैं. ताजा घटना बानसूर के गांव हमीरपुर के प्राचीन मंशा माता मंदिर का है जहां शनिवार रात को चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में तीन नकाबपोश आए और मंदिर परिसर का ताला तोड़कर मंशा माता मंदिर पर लगे डेढ़ किलो वजनी 22 चांदी के छत्र चुराकर फरार हो गए. इस दौरान चोरी की पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना पर हरसोरा थाना अधिकारी सतनारायण सिंह तथा ततारपुर थाना अधिकारी विजय चंदेल ने पुलिस जाप्ते के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मंदिर परिसर में चोरों ने पहाड़ी के रास्ते से मंदिर में घुसे और मेन चैनल का ताला तोड़कर माता के गर्भ गृह से छत्र चोरी कर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- अलवर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे बाइकों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश...
वहीं मंदिर पुजारी राजेश शर्मा ने बताया कि सुबह मंदिर में आकर देखा तो गेट के ताले टूटे पड़े मिले. मंदिर के अंदर देखा तो माता के ऊपर लगे छत्र गायब मिले. जिसपर हरसोरा थाना अधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद जाप्ते के साथ हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस मामले की जांच को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने ततारपुर थाना अधिकारी विजय चंदेल को सौंपी है.