रामगढ़ (अलवर). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ निशांत शर्मा के साथ मंगलवार को हुई मारपीट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित डॉक्टर चिकित्सा स्टाफ ने ब्लाक के सभी चिकित्सालयों में शनिवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार करने का फैसला किया है.
ऐसे में शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सीय सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा. ऑल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ अलवर जिला अध्यक्ष मोहनलाल सिंधी द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी देते हुए डॉ निशांत शर्मा ने बताया कि शनिवार से रामगढ़ ब्लॉक के सभी चिकित्साल्यों में कार्य का बहिष्कार किया जाएगा. वहीं यह धरना तबतक चलेगा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है.
डॉक्टर निशांत शर्मा ने बताया कि घटना के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया है. साथ ही आरोपियों को राहत देते हुए शांति भंग जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को राहत देने का प्रयास किया है. जिसका विरोध करने पर दूसरे दिन राज्य कार्य में बाधा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. थाना अधिकारी ने आश्वासन देने के बावजूद भी शुक्रवार देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.
पढ़े: प्याज के भाव अभी उतरे नहीं कि लहसुन हो गया 150 के पार, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
जिस पर चिकित्सक संघ में शनिवार से ब्लॉक स्तर पर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उसके बावजूद भी अगर थाना पुलिस उचित कारवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और गति दी जाएगी. डॉक्टर का आरोप है कि कई बार मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन थाना अधिकारी भरत महर द्वारा कॉल रिसीव नहीं की गई.