अलवर. शहर में चोरों ने सदर थाने से महज 500 मीटर दूर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 50 हजार रुपए, एलईडी टीवी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो (Thieves stolen jewellery and cash in Alwar) गए. घर के लोग बाहर गए हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है. हालांकि अभी तक पुलिस को चोरों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
मकान मालिक सतीश कुमार जैन ने बताया कि वो गत 2 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ उदयपुर अपनी बेटी के मिलने गए थे. पीछे से चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब वो घर आए तो मकान का ताला और गेट टूटा हुआ था. कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: चोरों ने जैन मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र से नकदी और अष्टधातु की प्रतिमा लेकर फरार...CCTV में कैद
पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि जिस जगह चोरी की घटना हुई है, उससे महज 500 मीटर की दूरी पर सदर थाना मौजूद है. उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को कॉलोनियों में गस्त व्यवस्था को बढ़ाना चाहिए. सर्दी के मौसम में चोर सक्रिय होकर चोरी की वारदात करते हैं. पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.