अलवर. जिले के नौगांवा कस्बे में स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया गया. सनातन भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षक मुरारीलाल दहिया ने की. इस कार्यक्रम में 17 निजी स्कूलों ने भाग लिया.
पढ़ें- बाड़मेर: गाय को बचाने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत , कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
कमेटी के सचिव विपिन मेंदीरत्ता ने बताया कि हर माह के पहले और चौथे रविवार को कपड़ा बैंक चालू रहेगा. जिसमें जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए कपड़े उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बार 90 कंबलों के साथ अन्य कपड़े बांटे गए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरारी लाल दहिया के अलावा समाजसेवी राजीव सैनी, लालदास कमेटी अध्यक्ष रवि कपूर, सरदार प्रीतम सिंह, प्रहलाद सोनी, हेमंत शर्मा, गिरराज प्रसाद, निर्मल शर्मा, डॉक्टर बेबू जैन, पूर्व सरपंच स्वतंत्रता बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.