अलवर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक बार फिर से रक्त की कमी होने लगी है. रक्त के लिए लोग परेशान हैं. ऐसे में अलवर के युवा रक्तदान करने के लिए आगे आने लगे हैं. शहर में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर गांधी चिंतन परिषद और राजस्थान शिक्षक संघ कांग्रेस के संयुक्त प्रयासों से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने रक्तदान किया. इस मौके पर और लोगों को भी रक्तदान करने की सलाह दी गई.
अलवर के मोती डूंगरी ब्लड बैंक में डोनेशन कैंप लगाया गया. यहां सुबह से बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे. यहां आए युवाओं को चिंतन परिषद के प्रमुख शारीरिक शिक्षक मक्खन सिंह गुर्जर ने कहा कि महामारी में ब्लड बैंकों में रक्त का टोटा हो चुका है. जिसके कारण इमरजेंसी में मुश्किलें बढ़ने लगी. कोरोना की पहली लहर में भी गांधी चिंतन परिषद ने शिविर लगाकर रक्तदान कराया था. अब दूसरी बार भी युवाओं को आगे ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें. प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया CM गहलोत का जन्मदिन, 33 जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन
दूसरी तरफ जिला अस्पताल में भाजपा अलवर ने रक्तदान देने कि प्रकिया शुरू की है. ब्लड बैंक में प्रतिदिन युवा ग्रुप में आकर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. भाजपा शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई दिन से शिविर जारी है. जिसमें युवाओं को बुलाते हैं. ब्लड डोनेट कराते हैं. कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी. लगातार भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में भी रक्तदान करते रहेंगे.