बानसूर (अलवर). जिले के श्यामपुरा गांव में 5 दिन पहले दिनदहाड़े युवक संजय यादव की 5 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले के मुख्य आरोपी महिपाल गुर्जर की रविवार को गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के पास से देसी कट्टा और एक गोली का खोल बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.
संजय यादव मर्डर केस में रविवार को नाटकीय अंदाज में मुख्य आरोपी महिपाल गुर्जर की गोली लगने से मौत के बाद शव खेतों में पड़ा मिला. जबकि उसके साथ हत्या के मामले में शामिल रहे मोहर सिंह और विक्रम ने हरसौरा थाने में आत्म समर्पण कर दिया. फिल्मी स्टाइल में हुए इस घटनाक्रम के बाद मृतक बदमाश महिपाल गुर्जर की मौत पर परिजनों को शक है. परिजन सुसाइड की घटना को मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस की समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
पढ़ें- भरतपुर : गाड़ी चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़...
पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा तो पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच करेगी. बानसूर उपखंड क्षेत्र के हरसोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरनाथ की ढाणी में महिपाल गुर्जर की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल मौके पर डीएसपी अतुल साहू, थानाधिकारी हरसौरा और बानसूर थाना का जाप्ता मौके पर मौजूद है.
पढ़ें- पाली के सोजत में फायरिंग...बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक
गौरतलब है कि 5 दिन पूर्व 21 जुलाई को संजय यादव की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पर मृतक के भाई ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस कई दिनों से मुलजिमों को पकड़ने के लिए उन्हें तलाश रही थी. डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि जहां एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. 2 साथी मोहर सिंह और विक्रम भी वहीं मौजूद थे, उन्होंने हरसोरा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं इस मामले में दो आरोपी सुभाष उर्फ दाऊद गुर्जर और चेतराम गुर्जर अभी वांछित चल रहे हैं.