अलवर. 22 साल के युवक की अचानक हुई मौत से सब सकते में आ गए. पूरे गांव में खबर फैल गई. सूचना मिलने पर बगड़ तिराया पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले परिजन मृतक को रामगढ़ हॉस्पिटल ले गए थे. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया हैं.पुलिस मामले में जुटी गई हैं.
बगड़ राजपूत गांव में युवक रात को खेत में पानी देने गया था. सुबह शव खेत में बने धोरे में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया मृतक के भाई मुकेश ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई विश्राम पुत्र श्यामलाल प्रजापत (उम्र 22 साल निवासी बगड़ राजपूत) रात में लाइट आने पर खेत में पानी देने गया था सुबह जब वह देर तक घर नहीं पहुंचा तो हमने खेत पर जाकर देखा. पाया कि वो मृत अवस्था में खेत के धोरे में पड़ा था. जिसके बाद पुलिस को सूचित कर भाई के शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही जांच- हेड कांस्टेबल राजेंद्र रसिया ने बताया कि टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी. पता चला कि संदिग्ध हालात में विश्राम शव मिला है. घटनास्थल पर पहुंचे तो परिजन शव लेकर जा पहुंच चुके थे. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौप दिया गया. परिजनों ने जो रिपोर्ट दी उसी आधार पर अनुसंधान जारी है.
पढ़ें-Alwar Big News : मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्रों ने ली भूसमाधि, लगाया भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप
युवक की मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि मौत प्राकृतिक थी. शायद युवक को हार्ट अटैक पड़ा और फिर संभलने का मौका नहीं मिला. वो खेत में बने धोरे में गिर पड़ा और पानी में पड़े रहने के कारण युवक की मौत हुई है. असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.