बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है, कि अगर पुलिस की ओर से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो आत्महत्या कर लेगी.
पीड़िता ने बताया, कि 20 दिन पहले उसके साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसका मामला बहरोड़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया था. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़िता का परिवार सदमे में है. पीड़िता ने कहा, कि अगर पुलिस की ओर से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी.
पढ़ें- अलवर: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
पीड़िता के पिता ने बताया, कि वे बार-बार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया, कि वे मामले को लेकर नीमराणा एडिशनल एसपी से भी मिल चुके हैं, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.