अलवर. जिले में राजकीय कला महाविद्यालय राजकीय विधि महाविद्यालय, राजर्षि महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, गोरी देवी महिला महाविद्यालय, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सहित कई कॉलेजों में आज यानी 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने है. इसी तरह से बहरोड़ और गोविंदगढ़ सहित तमाम जगहों पर भी छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान होने है.
इसके चलते सभी कॉलेजों के आसपास सड़क मार्गों पर क्यूआरटी गश्त करेगी. वहीं प्रमुख कॉलेजों पर घुड़सवार भी तैनात रहेंगे. छात्रसंघ चुनाव के दौरान सबकी निगाहें जिले के राजकीय कला महाविद्यालय पर टिकी हुई है. सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला
इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी महाविद्यालयों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तम सिंह शेखावत को राजर्षि महाविद्यालय और राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के लिए नियुक्त किया है. इस चुनाव में ABVP, NSUI और SFI ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारें है.
पढ़ें- कोटा में एक किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
बता दें कि जिला मुख्यालय पर सभी महाविद्यालयों की निगाहें टिकी हुई है. वहीं, छात्रों की तरफ से भी चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगाया गया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किसके सर विजेता का ताज सजता है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी कॉलेजों में पुलिस बल तैनात रहेगें.