मुंडावर (अलवर). कोरोना संक्रमण को लेकर कस्बे में रहने वाले छात्रों की ओर से बुधवार को छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना जन-जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को एसडीएम रामसिंह राजावत और सीबीईओ विनोद धवन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कस्बे में लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति विद्यार्थियों ने दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, मास्क ही वैक्सीन है के नारों के साथ जागरूक किया.
इसके साथ ही ही सभी को कोविड-19 के नियमों की पालन के लिए प्रेरित किया. रैली पंचायत समिति परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, गली मोहल्लों से होती हुई राबाउमावि परिसर पहुंची. विद्यालय की शिक्षक, अध्यापिकाएं, छात्राएं और छात्रों ने कोरोना के बचाव हेतु विभिन्न स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया. नोडल प्रभारी जीतराम जाट ने कहा कि अभी कोरोना को लेकर कोई दवा नहीं बनी है ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: सतीश पूनिया ने सरकार को घेरा, कहा- कर्ज माफी का दावा करने वाले किसानों को मानते हैं डिफॉल्टर
उन्होंने कहा कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण बच रहे हैं. लेकिन अगर हमारी क्षमता कमजोर होगी तो हम संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. उन्होंने लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और उचित सुरक्षा के साथ ही लोगों के बीच जाने के लिए प्रेरित किया. राबाउमावि की प्रधानाचार्या शालिनी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. कोविड-19 को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में करना होगा.