बहरोड़ (अलवर). कस्बे के शिक्षक कॉलोनी में बुधवार सुबह एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. वहीं छात्र ने आत्महत्या क्यों की, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
बहरोड़ थाने के एएसआई मुकेश ने बताया कि बहरोड़ अस्पताल से डॉक्टर ने फोन के जरिए सूचना दी कि एक छात्र हिमांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस पर मय जाब्ते अस्पताल पहुंचे. जहां पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही छात्र ने आत्महत्या क्यों कि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढे़ं- पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक होंगे पारित : CM गहलोत
मृतक हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु इंजीनियरिंग कर रहा था. जिसकी मंगलवार रात को पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उसने बुधवार सुबह फांसी लगा ली.
अलवर में ईंट से भरी ट्रॉली पलटने से हादसा....
अलवर में मंगलवार शाम को ईंट से भरी ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसको तत्काल मुंडावर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.