बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें पढ़ने वाली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि गांव भूपसेडा निवासी छात्रा कुसुम यादव बाइक से बानसूर पढ़ने के लिए आया करती थी. जिसको सोमवार को गांव से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बाइक को ट्रोले ने टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा कुसुम यादव की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां छात्रा के शव को कब्जे में लेकर बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने भी देख कर छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा कुसुम यादव रोज की तरह बाइक से कोचिंग के लिए बानसूर आया करती थी. जहां अलवर रोड ढाणी भक्ता वाली के पास ट्रक ने छात्रा की बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा की मौत हो गई.
दरअसल किसान आंदोलन के चलते शाजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की ओर से रस्ता बंद होने से कोटपूतली से बानसूर डायवर्ट किया हुआ है. जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है. जिसके कारण कई हादसे हो चुके हैं.
पढ़ें: वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा पर सियासत तेज, मंत्री बीडी कल्ला ने किया कटाक्ष
इसमें सोमवार को एक पढ़ने वाली बालिका की दुर्घटना में मौत हो गई. छात्रा कुसुम यादव का शव बानसूर अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रामीणों की मदद से ट्रक को पकड़ कर जप्त कर लिया है.