बहरोड़ (अलवर). जिले में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बावजूद मजदूरों का पलायन जारी है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों में बॉर्डर को सीज करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने रविवार शाम हरियाणा की सीमा को सीज कर दिया गया है. साथ ही मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि अन्य राज्यों के मजदूर वर्ग उसी वहीं ठहराने के बाद भोजन की व्यवस्था की जाए.
ये पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने वेंटिलेटर खरीद की प्रक्रिया शुरू की
नीमराना एडिशनल एसपी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दूसरे राज्यों को पलायन कर रहें लोगों को बोर्डर पर रोक दिया है. उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रसासन की ओर से की गई है. साथ ही जिला प्रशासन मजदूरों को स्कूलों धर्मशालाओं में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. बहरोड़ में नेशनल हाइवे आठ पर पुलिस की ओर से नाकाबन्दी शुरू कर दी है, सभी लोगों की जांच भी की जा रही है.