अलवर. शहर में पीडब्लूडी ऑफिस के पास तेज गति में बाइक लेकर आ रहे युवक की बाइक विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
परिजन राहुल चौधरी ने बताया की मृतक अखिल जाट निवासी भुवनपुरा का रहने वाला था. वो पिछले 21 साल से नेहरू नगर में रह रहा था. बीती रात अखिल जाट बाइक लेकर अपने दोस्त के घर जा रहा था. बाइक तेज गति में थी. कलेक्ट्रेट ऑफिस की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित पीडब्लूडी ऑफिस के बाहर अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, बाइक पोल से जा टकराई, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक अखिल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था.
पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके पास मिले दस्तावेज व मोबाइल के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया. बुधवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, सभी का रो रोकर बुरा हाल है. होली के त्योहार की खुशियां अखिल के परिवार में मातम में बदल गई. परिजनों ने इस मामले में पुलिस की जांच पर आपत्ति जताई है. परिजनों ने कहा कि पुलिस ने मामले की ठीक तरह से जांच नहीं की है. उनका आरोप है कि घटनास्थल पर जिस तरह के तथ्य मिले हैं, उनको देखकर साफ है कि मृतक के साथ कुछ गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से मामले की जांच नहीं की गई तो परिजन इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराएंगे.