रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाने का गुरुवार शाम को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी गौतम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी रामगढ़ थाने के स्टाफ और क्यूआरटी टीम से मुखातिब हुई और उनसे बातचीत की. तेजस्विनी गौतम अलवर पुलिस अधीक्षक बनने के बाद से जिले के सभी थानों का निरीक्षण कर रही हैं. एसपी गौतम ने स्टाफ को निर्देश दिए कि सरकार और विभागीय अधिकारियों के निर्देशों की पालना की जाए और राजस्थान पुलिस का मोटो अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को कायम किया जाए.
नाबालिग से रेप मामले पर क्या बोली एसपी?
एसपी तेजस्विनी गौतम ने रामगढ़ में रेप पीड़िता युवती के भाई को धमकी दिए जाने के संबंध कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. रामगढ़ में रेप पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में एसपी ने कहा कि अभी युवती के मृतक पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही असलियत पता चलेगी कि हत्या की गई या आत्महत्या है. उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर
क्या है रामगढ़ में नाबालिग से रेप का मामला
रामगढ़ में नाबालिग से रेप के मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़िता के पिता की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. परिवार वालों ने आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि आरोपी पक्ष लगातार राजीनामे का दबाव बना रहा था. मामला मीडिया में आने के बाद लड़की के परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. केस में पुलिस की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं.