मुण्डावर (अलवर). जिले में मुण्डावर क्षेत्र के सीमावर्ती दांतला गांव में पिछले दो साल से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस गांव के लोग पानी की एक-एक बूंद के तरसते थे. लेकिन इस बीच ग्राम विकास अधिकारी मुकेश तंवर और समाजसेवी पूनम देवी के अथक प्रयासों से इस गांव में पानी की समस्या दूर हो गई है.
ग्रामवासियों का कहना है कि दांतला गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु लगभग 10 साल पहले पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव ने जलदाय विभाग श्मशान घाट की चारदीवारी के पास बोर कराया था. जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से विभाग ने इस बोर को नकारा घोषित करते हुए बंद कर दिया गया. इसके बाद पिछले दो साल से ग्रामवासी दो-दो किमी दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे थे.
पढ़ें- अलवर: सैनिकों के नाम से OLX पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
गांव की समस्या को देखते हुए गांव की बेटी पूनम देवी ने इसके लिए एक पहल की. उन्होंने गांव की महिलाओं को एकत्र कर ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्रामसेवक, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर तक अपनी फरियाद पहुंचाई. जिला कलेक्टर के आदेश पर एफएफसी के तहत ग्राम पंचायत ने इसी बोरिंग को दोबारा रिबोर करवाया. इस बार पहले से भी ज्यादा पानी इस बोर से निकला.
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से खुशी मनाते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत नंगली ओझा के विकास अधिकारी मुकेश तंवर, गांव की बेटी समाजसेवी पूनम देवी और समाजसेवी संजय बाबू को फूल माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया.