ETV Bharat / state

Anti National गतिविधि मामला..2015 के बाद से लगातार सक्रिय था असरूद्दीन, जांच पड़ताल के लिए SIT का गठन - Anti National Activities

राजस्थान एसओजी की टीम ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों (Anti National Activities) शामिल होने के शक में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. आरोपी के जैश-ए-मोहम्मद और ISI से संबंध सामने आए हैं. जिसके बाद मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

youth arrested in anti-national activities, Alwar news
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल युवक पर SIT का गठन
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:30 PM IST

अलवर. राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) की स्पेशल टीम ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों ( Anti-National Activities) में लिप्त होने के शक में युवक को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने UAPA ACT और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.

जयपुर आईटी टीम (Jaipur IT team) को कुछ समय पहले इंटेलिजेंट से एक इनपुट मिला था. जिसके बाद आईटी टीम की तरफ से अलवर के तिजारा के रहने वाले असमुद्दीन पर नजर रखी जाने लगी. लंबे समय से आईटी टीम के सदस्य इस पर नजर रख रही थी. मंगलवार देर रात एसओजी टीम ने अलवर के तिजारा के बैंगन हेड़ी गांव से असमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करने देश एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने एकता को तोड़ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने संबंधित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है.

देश विरोधी गतिविधि में शामिल युवक मामले में SIT का गठन

यह भी पढ़ें. अलवर में SOG की बड़ी कार्रवाई : देश विरोधी गतिविधियों लिप्त युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान, बर्मा और ईरान के कई संगठनों से जुड़े तार

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया जयपुर आईटी टीम में कार्यरत तत्कालीन पुलिस निरीक्षक कविता शर्मा को एक इंटेलिजेंस का इनपुट मिला था. उसके बाद लगातार वो इस पूरे मामले पर जुटी रही. ग्राउंड लेवल का वर्क इस पूरे इनपुट के आधार पर किया गया. जिसके बाद जयपुर SOG की टीम ने मंगलवार देर रात तिजारा से असमुद्दीन को गिरफ्तार किया.

तिजारा थाने में उप निरीक्षक कविता शर्मा की तरफ से FIR दर्ज कराई गई. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एडिशनल एसपी के निर्देशन में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने यूएपीए एक्ट (Unlawful Activities Prevention Act) और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.

जैश ए मोहम्मद और ISI से जुड़े तार

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि असमुद्दीन जैश-ए-मोहम्मद और ISI से जुड़ा हुआ है. साथ ही कश्मीर और पाकिस्तान के कई संदिग्ध लोगों और संगठनों से इसके संबंध मिले है. 2015 में यह जमात में शामिल हुआ था. उसके बाद से लगातार यह देश के अलग-अलग शहरों और देश से बाहर विदेशों में भी जमात की गई मीटिंग पर कार्यक्रम अटेंड कर चुका है. उसके बाद से ही वो लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था.

यह भी पढ़ें. नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी

आरोपी के पास से देश को नुकसान पहुंचाने संबंधित सामान मिला है

आरोपी के पास से आईटी फॉर्म में बड़ी संख्या में देश विरोधी गतिविधियां और देश को नुकसान पहुंचाने संबंधित सामान मिला है. एसपी ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा तुर्की ईरान, अफगानिस्तान सहित मध्य एशिया के कई देशों के लोगों और संगठनों से जुड़ा हुआ था. अभी तक की जांच पड़ताल में कश्मीर को देश से अलग करने, देश एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने एकता को तोड़ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने संबंधित कई सामान इसके पास से मिले हैं. SOG की टीम, SIT टीम और भिवाड़ी पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

अलवर. राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) की स्पेशल टीम ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों ( Anti-National Activities) में लिप्त होने के शक में युवक को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने UAPA ACT और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.

जयपुर आईटी टीम (Jaipur IT team) को कुछ समय पहले इंटेलिजेंट से एक इनपुट मिला था. जिसके बाद आईटी टीम की तरफ से अलवर के तिजारा के रहने वाले असमुद्दीन पर नजर रखी जाने लगी. लंबे समय से आईटी टीम के सदस्य इस पर नजर रख रही थी. मंगलवार देर रात एसओजी टीम ने अलवर के तिजारा के बैंगन हेड़ी गांव से असमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करने देश एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने एकता को तोड़ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने संबंधित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है.

देश विरोधी गतिविधि में शामिल युवक मामले में SIT का गठन

यह भी पढ़ें. अलवर में SOG की बड़ी कार्रवाई : देश विरोधी गतिविधियों लिप्त युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान, बर्मा और ईरान के कई संगठनों से जुड़े तार

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया जयपुर आईटी टीम में कार्यरत तत्कालीन पुलिस निरीक्षक कविता शर्मा को एक इंटेलिजेंस का इनपुट मिला था. उसके बाद लगातार वो इस पूरे मामले पर जुटी रही. ग्राउंड लेवल का वर्क इस पूरे इनपुट के आधार पर किया गया. जिसके बाद जयपुर SOG की टीम ने मंगलवार देर रात तिजारा से असमुद्दीन को गिरफ्तार किया.

तिजारा थाने में उप निरीक्षक कविता शर्मा की तरफ से FIR दर्ज कराई गई. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एडिशनल एसपी के निर्देशन में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने यूएपीए एक्ट (Unlawful Activities Prevention Act) और 153ए आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.

जैश ए मोहम्मद और ISI से जुड़े तार

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि असमुद्दीन जैश-ए-मोहम्मद और ISI से जुड़ा हुआ है. साथ ही कश्मीर और पाकिस्तान के कई संदिग्ध लोगों और संगठनों से इसके संबंध मिले है. 2015 में यह जमात में शामिल हुआ था. उसके बाद से लगातार यह देश के अलग-अलग शहरों और देश से बाहर विदेशों में भी जमात की गई मीटिंग पर कार्यक्रम अटेंड कर चुका है. उसके बाद से ही वो लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था.

यह भी पढ़ें. नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी

आरोपी के पास से देश को नुकसान पहुंचाने संबंधित सामान मिला है

आरोपी के पास से आईटी फॉर्म में बड़ी संख्या में देश विरोधी गतिविधियां और देश को नुकसान पहुंचाने संबंधित सामान मिला है. एसपी ने कहा कि पाकिस्तान के अलावा तुर्की ईरान, अफगानिस्तान सहित मध्य एशिया के कई देशों के लोगों और संगठनों से जुड़ा हुआ था. अभी तक की जांच पड़ताल में कश्मीर को देश से अलग करने, देश एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने एकता को तोड़ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने संबंधित कई सामान इसके पास से मिले हैं. SOG की टीम, SIT टीम और भिवाड़ी पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.