बानसूर (अलवर). कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने सोमवार को बानसूर सीएचसी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वस्थ बेटी अभियान के तहत न्यू बेबी बॉर्न किट वितरित किए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री रावत से अलवर में मूक-बधिर नाबालिगा केस (Shakuntala Rawat on Alwar Case) को लेकर भी बात की.
विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर बार-बार आरोप लगा रहा है. इस मामले को लेकर शकुंतला रावत ने कहा कि (Shakuntala Rawat on Rajasthan Law Order) बालिकाओं के साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है तो वह निंदनीय है. प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. तिजारा रोड अलवर पर जो घटना घटी थी, उस वक्त पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और तुरंत प्रभाव से बालिका को जयपुर रेफर करवा कर अस्पताल में इलाज करवाया गया. मैं स्वयं भी वहां मौजूद थी.
राज्य की उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक एफएसएल रिपोर्ट क्या आती है, उसी के आधार पर निर्धारित होगा कि क्या घटना घटी थी. मैं इस चीज को लेकर कमेंट (Alwar Atrocity Case) नहीं कर सकती कि बालिका के साथ क्या घटना घटी है. यह तो भगवान ही जाने, जो मेडिकल रिपोर्ट आएगी वही तय करेगी. वहीं, दूसरी ओर सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. गहलोत सरकार ने विपक्ष की मांग भी मान ली है और सीबीआई जांच भी करवाई जा रही है.
रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हमेश तत्पर रहेगी. अलवर जिले में दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी विपक्ष लगातार हावी हो रहा है, इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे अलवर जिला हो, राजस्थान हो या चाहे पूरा भारत...आपराधिक घटनाएं बढ़ना या नहीं बढ़ना, इनका मंत्री की संख्या से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार इस मामले में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही है.