ETV Bharat / state

Shakuntala Rawat on Alwar Case : राजस्थान सरकार बेटियों के लिए गंभीर, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगी जांच - Shakuntala Rawat on Rajasthan Law Order

राजस्थान में अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने गहलोत सरकार का (Shakuntala Rawat Support Gehlot Government) बचाव किया है. बानसूर में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहना उचित होगा. शकुंतला रावत ने और क्या कहा, सुनिए...

Shakuntala Rawat on Alwar Case
कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:52 PM IST

बानसूर (अलवर). कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने सोमवार को बानसूर सीएचसी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वस्थ बेटी अभियान के तहत न्यू बेबी बॉर्न किट वितरित किए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री रावत से अलवर में मूक-बधिर नाबालिगा केस (Shakuntala Rawat on Alwar Case) को लेकर भी बात की.

विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर बार-बार आरोप लगा रहा है. इस मामले को लेकर शकुंतला रावत ने कहा कि (Shakuntala Rawat on Rajasthan Law Order) बालिकाओं के साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है तो वह निंदनीय है. प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. तिजारा रोड अलवर पर जो घटना घटी थी, उस वक्त पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और तुरंत प्रभाव से बालिका को जयपुर रेफर करवा कर अस्पताल में इलाज करवाया गया. मैं स्वयं भी वहां मौजूद थी.

कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा...

राज्य की उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक एफएसएल रिपोर्ट क्या आती है, उसी के आधार पर निर्धारित होगा कि क्या घटना घटी थी. मैं इस चीज को लेकर कमेंट (Alwar Atrocity Case) नहीं कर सकती कि बालिका के साथ क्या घटना घटी है. यह तो भगवान ही जाने, जो मेडिकल रिपोर्ट आएगी वही तय करेगी. वहीं, दूसरी ओर सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. गहलोत सरकार ने विपक्ष की मांग भी मान ली है और सीबीआई जांच भी करवाई जा रही है.

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः सरकार को बदनाम करने वाली भाजपा बताए कि अपने राज में कितने मामलों में CBI जांच सौंपी- जोशी

पढ़ें : Protest of Rajasthan BJP Minority Front : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का 'हल्ला बोल', सादिक बोले- अब कोरोना से नहीं, गहलोत सरकार से डर लगता है...

रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हमेश तत्पर रहेगी. अलवर जिले में दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी विपक्ष लगातार हावी हो रहा है, इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे अलवर जिला हो, राजस्थान हो या चाहे पूरा भारत...आपराधिक घटनाएं बढ़ना या नहीं बढ़ना, इनका मंत्री की संख्या से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार इस मामले में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

बानसूर (अलवर). कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने सोमवार को बानसूर सीएचसी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वस्थ बेटी अभियान के तहत न्यू बेबी बॉर्न किट वितरित किए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री रावत से अलवर में मूक-बधिर नाबालिगा केस (Shakuntala Rawat on Alwar Case) को लेकर भी बात की.

विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर बार-बार आरोप लगा रहा है. इस मामले को लेकर शकुंतला रावत ने कहा कि (Shakuntala Rawat on Rajasthan Law Order) बालिकाओं के साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है तो वह निंदनीय है. प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. तिजारा रोड अलवर पर जो घटना घटी थी, उस वक्त पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और तुरंत प्रभाव से बालिका को जयपुर रेफर करवा कर अस्पताल में इलाज करवाया गया. मैं स्वयं भी वहां मौजूद थी.

कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा...

राज्य की उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक एफएसएल रिपोर्ट क्या आती है, उसी के आधार पर निर्धारित होगा कि क्या घटना घटी थी. मैं इस चीज को लेकर कमेंट (Alwar Atrocity Case) नहीं कर सकती कि बालिका के साथ क्या घटना घटी है. यह तो भगवान ही जाने, जो मेडिकल रिपोर्ट आएगी वही तय करेगी. वहीं, दूसरी ओर सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. गहलोत सरकार ने विपक्ष की मांग भी मान ली है और सीबीआई जांच भी करवाई जा रही है.

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः सरकार को बदनाम करने वाली भाजपा बताए कि अपने राज में कितने मामलों में CBI जांच सौंपी- जोशी

पढ़ें : Protest of Rajasthan BJP Minority Front : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का 'हल्ला बोल', सादिक बोले- अब कोरोना से नहीं, गहलोत सरकार से डर लगता है...

रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हमेश तत्पर रहेगी. अलवर जिले में दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी विपक्ष लगातार हावी हो रहा है, इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे अलवर जिला हो, राजस्थान हो या चाहे पूरा भारत...आपराधिक घटनाएं बढ़ना या नहीं बढ़ना, इनका मंत्री की संख्या से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार इस मामले में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

Last Updated : Jan 24, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.