बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3000 रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश और गौ तस्कर मुबीन खान निवासी टपूकड़ा के डालावास झोपड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिससे पूछताछ की जारी है. वहीं आरोपी से पूछताछ में कई वारदात खुलने की उम्मीद है.
मुबीन के खिलाफ 15 मुकदमे राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्ज है. आरोपी मुबीन खान लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहता है. उसके खिलाफ चोरी नकबजनी, हत्या के प्रयास और गौ तस्करी, राजकार्य में बाधा जैसे 15 मुकदमें दर्ज है. जिनमें उसकी तलाश थी. आरोपी से पूछताछ में कुछ वारदातें खुलने की उम्मीद है.
पढ़ेंः अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत
बता दें कि आरोपी के खिलाफ शाहजहांपुर थाने में 23 सितंबर 2019 को गौ तस्करी की कार्रवाई में इसके साथ ही मुनफेद पकड़ा गया था. जबकि पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर मंडावर की तरफ भाग गया था और पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया था. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.