अलवर. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. यहां प्रतिदिन 4 हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी रहती है. वहीं वार्ड में भी सैकड़ों मरीज भर्ती रहते हैं. अलवर के अलावा अस्पताल में दौसा, भरतपुर, मेवात वह उत्तर प्रदेश तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं.
वहीं मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से आपातकालीन यूनिट में ऑब्जरवेशन वार्ड शुरू किया गया है. इसके शुरू होने से मरीजों को लाभ मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- अलवर में थाने की दीवार कूदकर भागा आरोपी
इस वार्ड के शुरू होने से गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा. ऑब्जरवेशन वार्ड में 4 बेड लगाए गए है. गंभीर मरीजों को बिना देरी किए इस वार्ड में भर्ती किया जाएगा. साथ ही उनका इलाज किया जाएगा. हालत में सुधार होने के बाद उनको वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है.