राजगढ़ (अलवर). स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर लायंस क्लब राजगढ़ की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गुड टच बैड टच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आत्मरक्षा कार्यक्रम राजगढ़ के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में ट्रेनर आशा सुमन ने छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताया. उसके बाद छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी. प्रशिक्षण में आत्मरक्षा तकनीकी के साथ गुड टच बैड टच, सुरक्षा टिप्स, बाल अधिकार, महिला अधिकार, पोक्सो एक्ट, इमरजेंसी नंबर, महिला हेल्पलाइन आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई.
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की टेक्निक्स सिखाई गई. जिसमें पंच, किक, ब्लॉक और हैमर अटैक से बचाव, नाइफ अटैक से बचाव बताया गया. कलाई छुड़ाना, बाल छुड़ाना, कोई अगर हमें आगे पीछे से पकड़े तो उससे कैसे बचें जैसे कई विषयों के बारे में बताया गया. वहीं इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण में करीब 500 छात्रों ने भाग लिया.
पढ़ें. बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम
कार्यक्रम की अध्यक्षता खेम सिंह आर्य ने की साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षित ट्रेनर आशा सुमन को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य आशा मीणा, दुर्गा प्रसाद, मदनलाल शर्मा, कुलदीप आर्य, रूप नारायण शर्मा, पद्मा गोयल, रश्मि विजय, लोकेश रावत और विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा.