रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में इन-दिनों सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. ग्राम पंचायत ने 44 सफाईकर्मियों को वापस भेज दिया है. साथ ही 6 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार वापिस लेकर उनकी आईडी भी ब्लॉक कर दी गई है. जिससे क्षेत्र में नियमित सफाई सहित विकास कार्य अटक गए हैं.
जिसके बाद शुक्रवार को सरपंच शकुंतला सैनी द्वारा ग्राम पंचायत की तरफ से उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग भी की गई.
इस बारे में एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा रामगढ़ नगरपालिका के नोटिफिकेशन के बाद ईओ को नियुक्त किया गया है. जिसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका के ईओ से वार्तालाप की.
जिसमें पता चला कि ईओ को केवल इंदिरा रसोई की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है. उनके पास अबतक अन्य कोई भी आदेश नहीं आए है. जिसके बाद एसडीएम ने जिला परिषद और जिला कलेक्टर के पास पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने की बात की.
बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा रामगढ़ को नगर पालिका बना दिया गया है, लेकिन नगर पालिका में कर्मचारी और अधिकारियों को नियुक्ति और उनके अधिकार के सम्बंध में कोई आदेश जारी नहीं किए गए है.
पढ़ेंः कोटा यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 सितंबर से करवाने का नीतिगत फैसला
जिससे रामगढ़ कस्बे में सफाई व्यवथा चौपट हो गई है. वहीं नगर पालिका के ईओ ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन उन्हें अभी केवल इंदिरा रसोई के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नगर पालिका के अन्य कामकाज के आदेश नहीं दिए गए है. जिससे अजीब स्थिति पैदा हो गई है.