अलवर. जिले के टपूकड़ा सीएचसी में चल रहे धरना प्रदर्शन में शनिवार को भाजपा सांसद महंत बालकनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक रतीराम के परिजनों को सांत्वना दी. सांसद महंत बालकनाथ ने कहा कि जब हरीश जाटव के पिता की मौत हुई थी, तब पुलिस ने कहा था कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और पुलिस रिकॉर्ड में कोई गिरफ्तारी दर्ज नहीं है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है.
वहीं, इस दौरान बाबा बालक नाथ ने बताया कि रतीराम जाटव ने बेटे की पिटाई से हुई मौत के बाद न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या की है. जहां पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की वजह से न्याय नहीं मिल पाया है. इस मामले को भिवाडी एएसपी नाजिम अली और डीएसपी देवेंद्र सिंह के द्वारा दबाया गया है. इसलिए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं, पहलू खान मामले में एसआईटी के गठन पर भाजपा सांसद बालकनाथ ने कहा कि सरकार अपनी दृष्टि से देखकर निर्णय ले रही है.
पढ़ें- हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामलाः पत्नी बोली- न्याय नहीं मिला तो दोनों बेटियों संग करूंगी आत्मदाह
साथ ही सांसद बालकनाथ ने मांग कि है कि मृतक हरीश जाटव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे गरीब परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके. बता दें कि महंत बालकनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा था लेकिन, अभी तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.