ETV Bharat / state

अलवरः 'रन फॉर भगत सिंह' साइकिल यात्रा पहुंची नीमराना, शहीद भगत सिंह को भारत रत्न दिलाना उद्देश्य - सोमनाथ की साइकल यात्रा

गुजरात के सोमनाथ से शुरु हुई "रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा का 20 सदस्यों का दल शुक्रवार को नीमराना पहुंचा. "रन फॉर भगत सिंह" यात्रा गुजरात के सोमनाथ से चली थी, जो 23 मार्च को सहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचेगी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहीद भगत सिंह को भारत रत्न दिलाना है.

रन फ़ॉर भगत सिंह, नीमराना न्यूज, अलवर न्यूज, alwar news, run for bhagat singh, behrod news
"रन फ़ॉर भगत सिंह" साईकल यात्रा पहुंची नीमराना
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:18 PM IST

बहरोड़ (अलवर). गुजरात के सोमनाथ से शुरु हुई "रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा का 20 सदस्यों का दल शुक्रवार को नीमराना पहुंचा. इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहीद भगत सिंह को भारत रत्न दिलाना और राजधानी में क्रांतिकारी का स्मारक बनाना है.

"रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा पहुंची नीमराना

साइकिल यात्रा के सदस्य जिग्नेश कलवड़िया ने कहा कि, "रन फॉर भगत सिंह" यात्रा गुजरात के सोमनाथ से चली थी, जो 23 मार्च को सहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचेगी. जहां देश के राष्ट्रपति राम नाथ गोविन्द जी को एक लाख हस्ताक्षरों साथ अपनी मांग को लेकर आवेदन देंगे.

पढ़ें. भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

1800 किलोमीटर की इस रैली मे गुजरात के 20 से ज्यादा युवा भाग ले रहे हैं. गुजरात में पहली बार शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठी है. वहीं गुजरात के युवाओं की अपनी मांग उठाने की सोच को नींमराणा के युवाओं ने अच्छी पहल बताया.

बहरोड़ (अलवर). गुजरात के सोमनाथ से शुरु हुई "रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा का 20 सदस्यों का दल शुक्रवार को नीमराना पहुंचा. इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहीद भगत सिंह को भारत रत्न दिलाना और राजधानी में क्रांतिकारी का स्मारक बनाना है.

"रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा पहुंची नीमराना

साइकिल यात्रा के सदस्य जिग्नेश कलवड़िया ने कहा कि, "रन फॉर भगत सिंह" यात्रा गुजरात के सोमनाथ से चली थी, जो 23 मार्च को सहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचेगी. जहां देश के राष्ट्रपति राम नाथ गोविन्द जी को एक लाख हस्ताक्षरों साथ अपनी मांग को लेकर आवेदन देंगे.

पढ़ें. भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

1800 किलोमीटर की इस रैली मे गुजरात के 20 से ज्यादा युवा भाग ले रहे हैं. गुजरात में पहली बार शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठी है. वहीं गुजरात के युवाओं की अपनी मांग उठाने की सोच को नींमराणा के युवाओं ने अच्छी पहल बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.