बहरोड़ (अलवर). किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली कूच के लिए हरियाणा बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर दिल्ली जयपुर हाइवे को बेरिकेट्स लगा कर बंद कर दिया. जिससे हाइवे पर दोनों ओर 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
दिल्ली जयपुर हाइवे को हरियाणा बॉर्डर पर सील करने के बाद राजस्थान प्रशासन और पुलिस ने दिल्ली जाने वाले के लोगों को जाम में फंसने से बचाने के लिए रूट डाइवर्ट कर दिया. हाइवे पर बहरोड़ से तातारपुर खैरथल होते रूट डायवर्ट किया है. इसके अलावा भिवाड़ी, धारूहेड़ा ओर नूंह होकर वाहन दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली-जयपुर, अलवर-नारनोल रूट के बहरोड़ के मुख्य चौराहा पर पुलिस लगाई गई जो वाहन चालकों की मदद कर रही है. बहरोड़ एसएचओ विनोद सांखला टीम के साथ मुख्य चौराहे पर गाड़ियों को डायवर्ट करने में जुटे रहे.
पढ़ें- कृषि संशोधन बिलों की राजभवन से अनुमति मिलने की न के बराबर संभावना: पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा
एसएचओ विनोद सांखला ने बताया कि दिल्ली की तरफ जाने वाली समस्त गाड़ियों को अलवर रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है. डायवर्ट गाड़ियां खैरथल होकर निकलेंगी. शाहजहांपुर बॉर्डर पार कराया जा रहा है. शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर हनुमान बेनीवाल और किसान आंदोलन के चलते रूट डायवर्ट का फैसला लिया गया है.