ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की पुलिया तोड़ नीचे गिरी कार, 3 की मौत, 2 घायल - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा

अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

uncontrolled car broke expressway culvert
एक्सप्रेस वे की पुलिया तोड़ नीचे गिरी कार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 5:23 PM IST

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित कार एक्सप्रेस-वे की पुलिया तोड़ कर नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी बुजुर्ग महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इनकी हुई मौत : एसएचओ श्रीराम मीना के बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पुलिया नंबर 107 पर चंद्रा का बास के समीप एक कार एक्सप्रेस वे से निचे गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बड़ौदामेव सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां दिल्ली के प्रगति बिहार निवासी निर्मला पाठक (70), अरुण पाठक (45) साल और मुस्कान पाठक (20) की सीएचसी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें. मातम में बदली दीपावली की खुशियां, त्योहार मनाने घर जा रहे भरतपुर व धौलपुर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

हादसे में ये हुए घायल : हादसे में गौतम पाठक (16) और हर्ष पाठक (20) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां तीनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित कार एक्सप्रेस-वे की पुलिया तोड़ कर नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी बुजुर्ग महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इनकी हुई मौत : एसएचओ श्रीराम मीना के बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पुलिया नंबर 107 पर चंद्रा का बास के समीप एक कार एक्सप्रेस वे से निचे गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बड़ौदामेव सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां दिल्ली के प्रगति बिहार निवासी निर्मला पाठक (70), अरुण पाठक (45) साल और मुस्कान पाठक (20) की सीएचसी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें. मातम में बदली दीपावली की खुशियां, त्योहार मनाने घर जा रहे भरतपुर व धौलपुर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

हादसे में ये हुए घायल : हादसे में गौतम पाठक (16) और हर्ष पाठक (20) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां तीनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.