अलवर. यहां जयपुर- दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर-8 पर एक बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई. दरअसल हाईवे पर साइड में खड़े एक डंपर में पीछे से कार घुस गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शाहजहांपुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है.
तो वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. शाहजहांपुर थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे शाजापुर फ्लाईओवर के पास दिल्ली की तरफ से आ रही मारुति गाड़ी एक डंपर में पीछे की तरफ घुस गई.गाड़ी में एक महिला, एक बच्चा सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को गाड़ी से किसी तरह से बाहर निकाला और उनको शाहजहांपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
वहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. शाहजहांपुर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि मृतक शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. पंजाब नेशनल बैंक के पास यह घटना हुई है. मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस घटना से मृतक के परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है उनका रो रो का बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार कहां जा रहा था और इस घटना में मरने वाले और कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है.