ETV Bharat / state

REET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पारी की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई - paper late case

बहरोड़ के मांडन गांव के ढीकवाड़ में बने रीट परीक्षा केंद्र पर देर से शुरू परीक्षा अब दोबारा कराई जाएगी. इस सेंटर पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के इम्तेहान दोबारा इसी सेंटर पर कराया जाएगा. इसके साथी पेपर लेट होने के मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलवर रीट परीक्षा, परीक्षा केंद्र, दोबारा परीक्षा , जयपुर रेंज आईजी, पेपर लेट मामला, बहरोड़ लेट परीक्षा, alwar reet exam,  exam center,  re-examination,  Jaipur Range IG,  paper late case
दोबारा होगी बहरोड़ में रीट पहली पाली की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 6:05 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के मांडन गांव के ढीकवाड़ में बने रीट परीक्षा के सेंटर में पेपर लेट होने के बाद अब उसे दोबारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है. हंगामे के बाद रविवार शाम को जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया कमला देवी महाविद्यालय में पहुंचे और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

मीडिया से बात करते हुए आईजी घुमरिया ने बताया की मांडन के ढीकवाड़ में बने रीट सेंटर में पेपर लेट पहुंचा था जिसके बाद परीक्षा देने आए लोगो ने हंगामा कर दिया. पेपर लीक होने का कोई प्रकरण नहीं हुआ है. इस सेंटर में प्रथम पाली में 600 लोग परीक्षा देने आए थे और सेकेंड पारी में भी 600 परीक्षार्थी हैं.

अलवर रीट परीक्षा, परीक्षा केंद्र, दोबारा परीक्षा , जयपुर रेंज आईजी, पेपर लेट मामला, बहरोड़ लेट परीक्षा, alwar reet exam,  exam center,  re-examination,  Jaipur Range IG,  paper late case
दोबारा होगी बहरोड़ में रीट पहली पाली की परीक्षा

पढ़ें:REET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सेकेंड पाली का पेपर शांतिपूर्ण रहा है और प्रथम पारी का पेपर इसी सेंटर पर दोबारा कराया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जाप्ता भी मंगाया गया है.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के मांडन गांव के ढीकवाड़ में बने रीट परीक्षा के सेंटर में पेपर लेट होने के बाद अब उसे दोबारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है. हंगामे के बाद रविवार शाम को जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया कमला देवी महाविद्यालय में पहुंचे और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

मीडिया से बात करते हुए आईजी घुमरिया ने बताया की मांडन के ढीकवाड़ में बने रीट सेंटर में पेपर लेट पहुंचा था जिसके बाद परीक्षा देने आए लोगो ने हंगामा कर दिया. पेपर लीक होने का कोई प्रकरण नहीं हुआ है. इस सेंटर में प्रथम पाली में 600 लोग परीक्षा देने आए थे और सेकेंड पारी में भी 600 परीक्षार्थी हैं.

अलवर रीट परीक्षा, परीक्षा केंद्र, दोबारा परीक्षा , जयपुर रेंज आईजी, पेपर लेट मामला, बहरोड़ लेट परीक्षा, alwar reet exam,  exam center,  re-examination,  Jaipur Range IG,  paper late case
दोबारा होगी बहरोड़ में रीट पहली पाली की परीक्षा

पढ़ें:REET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सेकेंड पाली का पेपर शांतिपूर्ण रहा है और प्रथम पारी का पेपर इसी सेंटर पर दोबारा कराया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जाप्ता भी मंगाया गया है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.