बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन के पड़ाव स्थल पर देर रात हनुमान बेनीवाल पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसान नेता रामपाल जाट से मुलाकात की और धरना दे रहे किसानों का हौसला अफजाई की. बता दें, हनुमान बेनीवाल के समर्थक पिछले 3 दिन से किसान आंदोलन के पड़ाव स्थल पर बैठे हुए हैं.
पढे़ंः गोविंद डोटासरा पहुंचे दिल्ली, प्रदेश कार्यकारिणी पर लग सकती है आज मुहर
सर्दी और ठिठुरन भरी सर्द रातों में किसानों टैंटों में अपना डेरा जमाए हुए हैं. रात में ओस की बूंद जम रही हैं इसके बावजूद किसान आंदोलन के स्थल पर जमे हुए हैं. किसानों का कहना है कि कृषि बिलों के विरोध में आंदोलन तब तक करते रहेंगे जब तक बिल वापस नहीं लिया जाएगा.
पढे़ंः बर्फीली शेखावाटी : सीकर में सर्दी जमीं बर्फ, तापमान माइनस 3.2 डिग्री दर्ज
किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आए इसलिए वह 3 दिन का उपवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के साथ एनडीए से नाता तोड़ दिया है और अब वह सामने धरना दे रहे हैं. इसी तरीके से राजनेताओं को भी किसानों के साथ आंदोलन स्थल पर आना चाहिए और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.