रामगढ़ (अलवर). स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ थाना पुलिस ने 8 वर्ष से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रामगढ़ थाना पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि गिरफ्तार हुए अवतार सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी बांधोली करीब 2011 से फरार चल रहा था. वहीं, दूसरा स्थाई वारंटी लक्ष्मी नारायण निवासी ठोकदार करीब 2009 से फरार चल रहा था. पुलिस को इन दोनों आरोपियों की तलाश बहुत समय से थी.
पढ़ेंः जलदाय विभाग के पम्प हाउस पर भू माफियाओं ने JCB चलाकर किया कब्जा
आरोपियों को रामगढ़ मुंसिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं, नौगावां थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 126/12, 379, 411 के तहत फरार मुलजिम स्थाई वारंटी अमर सिंह उर्फ अमरीक सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मीठा थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं गठित पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल संतलाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, उदय मीणा आदि को शामिल किया गया.