रामगढ़ (अलवर). भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को कस्बे के कोर्ट परिसर में अभिभाषक संघ अध्यक्ष सियाराम गुर्जर के सानिध्य में अधिवक्ताओं और स्टांप वेंडरों ने प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग नहीं करने की शपथ ली. इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेंगे और ना ही लोगों को लेने देंगे.
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ बंटी शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. उपयोग कर अनुपयोगी प्लास्टिक जलाने से केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि पृथ्वी पर रहने वाले अन्य जीवों को भी हानी कारक गैसों के निकलने से काफी नुकसान होता है. मनुष्यों में इसके उपयोग के चलते कैंसर,अस्थमा जैसी खतरनाक बिमारियां हो रही है.
उन्होंने कहा कि आज के समय में हर कोई प्लास्टिक उपयोग करने के बाद उसमें बचा हुआ खाद्य पदार्थों को छोड़ सड़क पर फैंक देते हैं. ऐसे खाद्य पदार्थों को पशु चारा समझकर खा जाते हैं, जिससे पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता घट रही है और अनेक प्रकार की बिमारियां होने से आयु कम हो रही है. अनुपयोगी प्लास्टिक के कारण कृषि उपज घट रही है. इसके उपयोग के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. इसलिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- गेहूं और केरोसिन वितरण धांधली की जांच शुरू, खाद्य मंत्री को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
इस दौरान एडवोकेट राजकुमार यादव, दिनेश शर्मा बंटी, संजीव अरोड़ा, गोल्डी सिंह, राकेश यादव, सुनिल यादव, पह्लाद शर्मा, हरमीत सिंह सहित अन्य अभिभाषक संघ के सदस्य कमल सौनी सहित स्टांप वेंडर और अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.