अलवर. जिले में 71 सालों से लगातार पुरुषार्थी समाज की तरफ से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 72वां कार्यक्रम होगा. पुरुषार्थी समाज की तरफ से इस पूरे कार्यक्रम को खास बनाने के हर संभव प्रयास किए जाते हैं. इस बार पुरुषार्थी धर्मशाला से राम शोभायात्रा निकलेगी और शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी.
इसके साथ ही दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शहर विधायक संजय शर्मा, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ सहित कई लोग रहेंगे.
पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी
बता दें कि शोभा यात्रा शुरू होने से पहले भगवान राम की महा आरती का आयोजन होगा. इसमें सभी समाज के लोग हिस्सा लेंगे. वहीं, धर्मशाला के सामने एक मंच बनाया गया है. जिसमें सभी समाज को लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
पुरुषार्थी समिति के प्रवक्ता सौरभ कालरा ने बताया की कार्यक्रम में 14 से 15 हजार लोग हिस्सा लेते हैं. इस बार शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी. शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए इसमें पांच ऊंट व पांच घोड़े इस बार शामिल किए गए हैं. इसके अलावा 10 से 15 संदेश देती हुई विभिन्न झांकियां रहेंगी. इसके अलावा नासिक के ढोल व पंजाब से विशेष पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाई गई है. जो आकर्षण का केंद्र बनी रहेंगी.