ETV Bharat / state

बड़ी मछलियों को बचाने के लिए पेपर लीक की सीबीआई जांच नहीं करवा रही सरकार: राठौड़ - सांसद दीया कुमारी

अलवर के बानसूर में आयोजित भाजपा जन आक्रोश सभा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला (Rajyavardhan Singh Rathore target Gehlot Govt) बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से इसलिए नहीं करवाना चाहती कि इससे बड़ी मछलियां पकड़ी जाएंगी.

Rajyavardhan Singh Rathore target Gehlot Govt, claims why not CBI inquiry done by government
बड़ी मछलियों को बचाने के लिए पेपर लीक की सीबीआई जांच नहीं करवा रही सरकार: राठौड़
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 4:51 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर में भाजपा की जन आक्रोश सभा का आयोजन राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने सरकार को जमकर (Rajyavardhan Singh Rathore target Gehlot Govt) कोसा. राठौड़ ने कहा कि बड़ी मछलियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती है.

सांसद दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की सरकार में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जिससे महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान की सरकार में इस समय अंतर्कलह चल रहा है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है. राजस्थान में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. महिला अत्याचार, दुष्कर्म जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन सरकार के मंत्री और विधायक अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में 16 बार पेपर आउट हुए, यहां परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है : राज्यवर्धन राठौड़

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में पुलिस सुनीता हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई. कहीं ना कहीं पुलिस को भी सरकार अपने दबाव में रखी हुई है. जिससे राजस्थान सरकार में आमजन त्रस्त है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार सीबीआई से जांच नहीं करवा रही है. क्योंकि जांच में बड़ी मछली पकड़ी जाएगी. जिससे पेपर लीक के बाद राजस्थान का युवा आहत हो रहा है. गरीब किसान अपनी जमा पूंजी से अपने बच्चों को पढ़ाई करवाते हैं, लेकिन पेपर लीक के बाद किसान आहत हो गया है. क्योंकि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. आगामी 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी.

बानसूर (अलवर). बानसूर में भाजपा की जन आक्रोश सभा का आयोजन राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने सरकार को जमकर (Rajyavardhan Singh Rathore target Gehlot Govt) कोसा. राठौड़ ने कहा कि बड़ी मछलियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती है.

सांसद दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की सरकार में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जिससे महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान की सरकार में इस समय अंतर्कलह चल रहा है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है. राजस्थान में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. महिला अत्याचार, दुष्कर्म जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन सरकार के मंत्री और विधायक अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में 16 बार पेपर आउट हुए, यहां परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है : राज्यवर्धन राठौड़

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में पुलिस सुनीता हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई. कहीं ना कहीं पुलिस को भी सरकार अपने दबाव में रखी हुई है. जिससे राजस्थान सरकार में आमजन त्रस्त है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार सीबीआई से जांच नहीं करवा रही है. क्योंकि जांच में बड़ी मछली पकड़ी जाएगी. जिससे पेपर लीक के बाद राजस्थान का युवा आहत हो रहा है. गरीब किसान अपनी जमा पूंजी से अपने बच्चों को पढ़ाई करवाते हैं, लेकिन पेपर लीक के बाद किसान आहत हो गया है. क्योंकि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. आगामी 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.