अलवर. जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जोधपुर से बुधवार दोपहर 3 बजे ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया गया. 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे की तरफ से तीनों ही रूट के ऑफिशियल टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं.
ये रहेगा टाइम-टेबल : जोधपुर अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर से सुबह 5:55 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 6:45 मिनट पर पाली पहुंचेगी. सुबह 7 बजे फालना जंक्शन पर पहुंचेगी. 9:05 मिनट पर आबूरोड, 10:04 बजे पालनपुर, 10:49 बजे मेहसाना और दोपहर 12:05 पर साबरमती अहमदाबाद पहुंचेगी. आबू रोड जंक्शन पर ट्रेन का 5 मिनट का ठहराव रहेगा, जबकि अन्य जंक्शन पर ट्रेन 2 मिनट रुकेगी.
पढ़ें. सप्ताह में 6 दिन होगा जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, देखें टाइम टेबल
अहमदाबाद साबरमती से जोधपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12462 दोपहर 4:45 मिनट पर साबरमती स्टेशन से रवाना होगी. 5:33 पर मेहसाणा पहुंचेगी. 6:38 पर पालनपुर जंक्शन, 7:25 पर आबूरोड, रात 8:23 पर फालना, रात 9:53 पर पाली मारवाड़ जंक्शन पर पहुंचेगी और रात 11:10 पर जोधपुर जंक्शन पर पहुंचेगी.
8 कोच, 6 दिन संचालन : रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा. इस रूट की ट्रेन में 8 कोच होंगे. जोधपुर से अहमदाबाद के सफर में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन आने वाले समय में 6 घंटे 10 मिनट में यह सफर पूरा होगा. रेलवे की तरफ से ट्रेनों के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रेलवे के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम गोरखपुर में होगा. जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत सहित स्थानीय नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे.