ETV Bharat / state

Rail Traffic Blocked: ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

दिल्ली-बठिण्डा रेलखंड के मध्य समपार फाटक पर आसीसी बॉक्स डालने का काम चलने की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.

Rail Traffic Blocked due to RCC box work at Delhi Bhatinda rail division, trains effected
Rail Traffic Blocked: ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:59 PM IST

अलवर. उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल में दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसका असर अजमेर, जयपुर, अलवर रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सभी आसपास के स्टेशनों पर प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के बताया कि दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम होगा. इसलिए गाड़ी संख्या 04084 हिसार-जीन्द स्पेशल रेलसेवा 18 मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 16 मार्च से 10 अप्रैल तक श्रीगंगानगर से बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14736 अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 मार्च से 11 अप्रैल तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से चलेगी. यह ट्रेन अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें: Weekly Special Train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन का जयपुर, अलवर रेल मार्ग पर होगा संचालन, ये है शेड्यूल

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च से 10 अप्रैल तक अजमेर से रवाना होगी व अपने निर्धारित करनाल-अम्बाला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च से 10 अप्रैल तक जम्मूतवी से रवाना होगी व अपने निर्धारित अम्बाला-करनाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धुरी-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी.

अलवर. उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल में दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसका असर अजमेर, जयपुर, अलवर रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सभी आसपास के स्टेशनों पर प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के बताया कि दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम होगा. इसलिए गाड़ी संख्या 04084 हिसार-जीन्द स्पेशल रेलसेवा 18 मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 16 मार्च से 10 अप्रैल तक श्रीगंगानगर से बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14736 अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 मार्च से 11 अप्रैल तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से चलेगी. यह ट्रेन अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें: Weekly Special Train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन का जयपुर, अलवर रेल मार्ग पर होगा संचालन, ये है शेड्यूल

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च से 10 अप्रैल तक अजमेर से रवाना होगी व अपने निर्धारित करनाल-अम्बाला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च से 10 अप्रैल तक जम्मूतवी से रवाना होगी व अपने निर्धारित अम्बाला-करनाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धुरी-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.