ETV Bharat / state

गेस्ट हाउस में छापा, होटल संचालक सहित एक युवक और युवती हिरासत में - Bansur Alwar latest news

बानसूर कस्बे में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को पुलिस की रेड (raid in bansur guest house) पड़ी. इस दौरान होटल संचालक सहित एक युवक और युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

raid in bansur guest house
छापेमारी में तीन हिरासत में
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:01 PM IST

बानसूर(अलवर). पुलिस ने बानसूर में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउस (raid in bansur guest house) पर दूसरे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई की. बानसूर के नारायणपुर रोड पर बानसूर गेस्ट हाउस में रेड मार कर एक लड़के और लड़की को डिटेन किया है. बानसूर गेस्ट हाउस संचालक हरिओम गुर्जर को खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि माजरा रावत निवासी हरिओम गुर्जर गेस्ट हाउस के नाम पर युवक और युवतियों को एक घंटे के 400-500 रुपये वसूलता था. होटल संचालक के पास से युवक और युवतियों के काफी संख्या में आईकार्ड बरामद किए गए हैं. लगातार ग्रामीण की ओर से होटल संचालक के खिलाफ सूचनाएं मिल रहीं थीं. ऐसे गेस्ट हाउस को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. बानसूर के अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर मारा छापा, 5 लड़के और 5 लड़कियों को किया डिटेन

पुलिस उपाधीक्षक ने चेतावनी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत गेस्ट हाउस चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गेस्ट हाउस में मिली लड़की के परिवार जनों को बुलाकर लड़की को सुपुर्द कर चेतावनी दी गई.

बानसूर(अलवर). पुलिस ने बानसूर में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउस (raid in bansur guest house) पर दूसरे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई की. बानसूर के नारायणपुर रोड पर बानसूर गेस्ट हाउस में रेड मार कर एक लड़के और लड़की को डिटेन किया है. बानसूर गेस्ट हाउस संचालक हरिओम गुर्जर को खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि माजरा रावत निवासी हरिओम गुर्जर गेस्ट हाउस के नाम पर युवक और युवतियों को एक घंटे के 400-500 रुपये वसूलता था. होटल संचालक के पास से युवक और युवतियों के काफी संख्या में आईकार्ड बरामद किए गए हैं. लगातार ग्रामीण की ओर से होटल संचालक के खिलाफ सूचनाएं मिल रहीं थीं. ऐसे गेस्ट हाउस को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. बानसूर के अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर मारा छापा, 5 लड़के और 5 लड़कियों को किया डिटेन

पुलिस उपाधीक्षक ने चेतावनी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत गेस्ट हाउस चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गेस्ट हाउस में मिली लड़की के परिवार जनों को बुलाकर लड़की को सुपुर्द कर चेतावनी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.