मुंडावर (अलवर). कमांडर एसआर वर्मा (सेवानिवृत्त) ने कस्बे में हरसौली रोड पर स्थित सैनिक विश्राम गृह में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित कर उनका समाधान किया. शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वर्मा ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों की कैंटीन से संबंधित, ईसीएचएस कार्ड, अन्य समस्याओं को ध्यान से सुना और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया.
![Mundawar news, Problem resolution camp ex-servicemen and adventuress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:55:03:1616059503_exarmymencamp_18032021125659_1803f_1616052419_110.jpg)
वहीं कैंटीन में सामान खरीदने को लेकर आए सभी पूर्व एवं वर्तमान सैनिकों और वीरांगनाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर कैंटीन सुविधा का लाभ उठाएं. वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के जिन पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मान भत्ता दिया जा रहा है, वे सभी अपना जीवित प्रमाण पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय बहरोड़ में दिनांक 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जमा कराएं.
यह भी पढ़ें- प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट
इससे पूर्व पूर्व सैनिक लीग मुंडावर के पूर्व अध्यक्ष मेजर सूरजभान यादव के निधन होने पर उन्हें उपस्थित पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सब लेफ्टिनेंट रामसिंह यादव, सूबेदार धर्मपाल, कैंटीन मैनेजर अतरसिंह, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन हजारी लाल गुर्जर, सचिव यादराम यादव, मातादीन हवलदार सहित पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं मौजूद रहे.