अलवर: स्कूल जाते समय प्रधानाचार्य पर बदमाशों ने किया हमला - Principal attacked while going to school in Bansur
अलवर जिले के बानसूर में घर से स्कूल जाते समय एक प्रधानाचार्य पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में प्रधानाचार्य के सिर में चोटें आई हैं और एक हाथ भी टूट गया. जिसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है.
बानसूर (अलवर). जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बदमाश कानून से बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. बानसूर के बुर्जा में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर स्कूल जाते समय रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें प्रधानाचार्य का सिर में चोटें आई हैं और हाथ टूट गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है पूरा मामला
संदीप मीणा जो कि बुर्जा के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं. जो अपने ज्ञानपुरा वाले घर से स्कूल को जा रहे थे. तभी रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया. गाड़ी के अंदर से 6,7 बदमाश उतर के आए और उन्होंने संदीप को अपने साथ चलने को कहा. जब संदीप ने साथ चलने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कोई नोटिस आया है. लेकिन प्रधानाचार्य ने बदमाशों के साथ चलने से मना कर दिया.
पढ़ें: अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, ADG दिनेश एमएन ने कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं
जैसे ही प्रधानाचार्य अपनी बाइक की तरफ बढ़ा बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद वह पैदल ही गांव की तरफ भागा. जिसके बाद बदमाशों ने प्रधानाचार्य पर हॉकी स्टीक से हमला कर दिया. प्रधानाचार्य ने मदद के लिए आवाज लगाई तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने बदमाशों की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें कार के आगे के दो शीशे टूट गए.
घायल प्रधानाचार्य को ग्रामीणों ने बानसूर सीएचसी में भर्ती करवाया और घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली. दिनदहाड़े हुए इस हमले के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बानसूर सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीराम शर्मा को भी बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी.