अलवर (बहरोड़). कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए बहरोड़ उप जिला अस्पताल ने तैयारियां तेज कर दी है. बेड् और ऑक्सीजन लाइन का प्रस्ताव पास कर पाइपलाइन की फिटिंग शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन ने छीना रोजगार, किससे लगाएं गुहार...खाने के भी पड़ रहे लाले
बच्चों के लिए अलग से 20 बेड
बहरोड़ उप जिला अस्पताल के इंचार्ज सुरेश यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज कर चालीस बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है. जिसमें बच्चों के लिए भी 20 बेड तैयार किए जा रहे हैं.
ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द
समय-समय पर विभागीय प्रस्ताव लेकर कमियों को भी पूरा किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट भी बीड़ा के द्वारा बनाया जाएगा. प्लांट के लिए बीड़ा को जमीन दिखा दी गई है. जल्द हो ऑक्सीजन प्लांट भी बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी क्षमता रोजाना 75 सिलेंडर होगी.