राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ उपखंड में प्रजापति समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह महालक्ष्मी मैरिज होम गार्डन में रविवार को आयोजित हुआ. बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रजापति कुंभकार महासंघ भोपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनीता प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य मना कर पढ़ाई करें. जिससे कि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सके. उन्होंने कहा कि आज आपको जो सम्मान दिया गया है वह आपकी प्रथम सीढ़ी है. आप इसी प्रकार से आगे भी अच्छे अंक लाते रहेंगे जिससे कि समाज आपको सम्मानित करता रहेगा.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में कुम्हार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
वहीं उन्होंने कहा कि आज अगर समाज संगठित है, समाज का युवा जागरूक है तो आप आईएएस, आईपीएस जैसे अच्छे पदों पर आसीन हो सकते हैं साथ ही प्रजापति महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बत्तीलाल फलवाड़ा ने कहा कि आज समाज का युवा शिक्षा से जुड़कर समाज में फैली अशिक्षा को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें.
पढ़ेंः पालीः मालवीय लोहार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 138 विद्यार्थियों को सम्मान
वहीं, रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि समाज में विशेष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योग्यता हासिल करने वाले 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. गिर्राज प्रसाद ने बताया कि समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं में 70% से अधिक अंक और स्नातक, स्नातकोत्तर में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और राजकीय सेवा में नियुक्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों और भामाशाहओं का स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.