अलवर (बानसूर). जिले के प्राचीन किले पर स्थित मनसा माता मंदिर पर कस्बे वासियों की ओर से रविवार को पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की.
इस मौके पर बाहर से आए भजन मंडली के द्वारा भजन सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं लोगों ने मनसा माता मंदिर पर मत्था टेक कर सुख -समृद्धि की कामना की. इस कार्यक्रम में बानसूर विधायक शकुंतला रावत भी पहुंची और मंदिर में मत्था टेक कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई और बानसूर की खुशहाली की कामना की. साथ ही रावत ने भी पंगत में बैठकर माता की प्रसादी ग्रहण की.
पढ़ें- अलवरः पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
इस दौरान भामाशाह सज्जन कुमार मिश्रा ने मंदिर के पुजारी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. ग्रामीणों ने विधायक से बानसूर के प्राचीन किले जोकि खंडार अवस्था में है, उसके जीर्णोद्धार के लिए मांग की. जिस पर रावत ने कहा कि पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता को बोलकर बानसूर के लिए का भ्रमण कराकर जल्द ही बानसूर किले की दशा सुधारी जाएगी. जिस पर लोगों ने विधायक का आभार जताया. इस मौके पर मंदिर पुजारी संजय मिश्रा, सुरेश मिश्रा, पप्पू मिश्रा, पूर्व उपसरपंच महेश ढांचोलिया, हंसराज मोठूका, सतीश ऐरन, अशोक शर्मा, नरहरी लाटा, संदीप मिश्रा,पप्पू सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.