अलवर. लोकसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही अलवर में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी तेजी पकड़ चुका है. यहां राजनीतिक दलों में जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. शनिवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
आहूजा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में क्राइम के ग्राफ में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी हालात खराब है.
उन्होंने कहा कि जोधपुर में रामनवमी के दिन निकली राम यात्रा पर पथराव किया गया. तो वही टोंक में रामनवमी व हनुमान जयंती पर निकलने वाली यात्रा को अनुमति नहीं दी गई. खुद सरकार जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है. इस दौरान अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल भी उनके साथ मौजूद रहे.