ETV Bharat / state

बिना वारंट के मंत्री के कार्यालय में जांच करने गए पुलिस अधिकारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर - लिस अधिकारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीकानेर के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में बदमाश की जांच पड़ताल के लिए एनईबी थाना प्रभारी बिना वारंट मंत्री के कार्यालय पहुंच (policeman search minister office without warrant) गए. इससे न केवल मंत्री नाराज हो गए, बल्कि एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हा​जिर कर दिया है. अब मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी को सौंप दी गई है.

policeman search minister office without warrant, action taken against him SP
बिना वारंट के मंत्री के कार्यालय में जांच करने गए पुलिस अधिकारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:06 PM IST

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीकानेर के पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी अभी तक फरार है. इस मामले में एनईबी थाना प्रभारी बदमाश की जांच पड़ताल के लिए बिना वारंट के कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में (policeman search minister office without warrant) पहुंचे. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की, तो एसपी ने तुरंत थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इस मामले की जांच अब कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मी अलवर आए थे. इस दौरान अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में बीकानेर से आने वाले पुलिसकर्मी रुके हुए थे. रात को किसी बात को लेकर एक रिक्शा चालक से एक पुलिसकर्मी का विवाद हो गया. कुछ ही देर में उसने अपने 20 से 25 साथियों को बुलाया व सामुदायिक भवन में आकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से मारपीट की. इस घटना में अभी तक आरोपी फरार हैं.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस शुरुआत में मामला दबाने में लगी रही, लेकिन बाद में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए थे. जिनका इलाज जयपुर में चल रहा है. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. एनईबी थाना प्रभारी राजकुमार राजौरा बुधवार को जांच पड़ताल के लिए बिना वारंट के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर पहुंचे. वहां उन्होंने बदमाश की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला.

पढ़ें: Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल कांग्रेस की आभार सभा में बेलाका के लोगों की आने को पुलिस को सूचना मिली. इस पर पुलिस को लगा कि मुख्य आरोपी मुबीन भी वहां हो सकता है. इसलिए बिना वारंट के पुलिस जांच पड़ताल के लिए पहुंच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एनईबी थाना प्रभारी राजकुमार राजौरा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इस मामले की जांच पड़ताल कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार को दी गई है.

पढ़ें: पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

इस मामले में एक बार फिर से अलवर पुलिस पर सवाल उठे. क्योंकि यह घटना उस समय हुई, जब अलवर में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. उसके बाद भी पुलिसकर्मी पर हमला हुआ व हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. आरोपी अभी तक फरार घूम रहे हैं.

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीकानेर के पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी अभी तक फरार है. इस मामले में एनईबी थाना प्रभारी बदमाश की जांच पड़ताल के लिए बिना वारंट के कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में (policeman search minister office without warrant) पहुंचे. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की, तो एसपी ने तुरंत थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इस मामले की जांच अब कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मी अलवर आए थे. इस दौरान अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में बीकानेर से आने वाले पुलिसकर्मी रुके हुए थे. रात को किसी बात को लेकर एक रिक्शा चालक से एक पुलिसकर्मी का विवाद हो गया. कुछ ही देर में उसने अपने 20 से 25 साथियों को बुलाया व सामुदायिक भवन में आकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से मारपीट की. इस घटना में अभी तक आरोपी फरार हैं.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस शुरुआत में मामला दबाने में लगी रही, लेकिन बाद में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए थे. जिनका इलाज जयपुर में चल रहा है. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. एनईबी थाना प्रभारी राजकुमार राजौरा बुधवार को जांच पड़ताल के लिए बिना वारंट के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर पहुंचे. वहां उन्होंने बदमाश की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला.

पढ़ें: Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल कांग्रेस की आभार सभा में बेलाका के लोगों की आने को पुलिस को सूचना मिली. इस पर पुलिस को लगा कि मुख्य आरोपी मुबीन भी वहां हो सकता है. इसलिए बिना वारंट के पुलिस जांच पड़ताल के लिए पहुंच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एनईबी थाना प्रभारी राजकुमार राजौरा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इस मामले की जांच पड़ताल कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार को दी गई है.

पढ़ें: पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

इस मामले में एक बार फिर से अलवर पुलिस पर सवाल उठे. क्योंकि यह घटना उस समय हुई, जब अलवर में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. उसके बाद भी पुलिसकर्मी पर हमला हुआ व हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. आरोपी अभी तक फरार घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.